Thursday 22 January 2015

मप्र के राज्यपाल रामनरेश यादव से पत्रकार प्रवीण श्रीवास्तव व राजकुमार सोनी की सौजन्य भेंट


भोपाल। मिशन फॉर मदर के संचालक प्रवीण श्रीवास्तव व पत्रकार राजकुमार सोनी ने 22 जनवरी को दोपहर 12 बजे मप्र के राज्यपाल रामनरेश यादव से राजभवन में सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर राज्यपाल को मां कविता संग्रह व तस्वीर भेंट की गई। राज्यपाल रामनरेश यादव ने मिशन की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए मिशन के उज्जवल भविष्य की कामना की। राज्यपाल ने अपने माता-पिता के रोचन संस्मरण भी सुनाए।




Friday 28 March 2014

अगले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनेंगे

सूर्य व शुक्र बनवाएंगे मोदी को पीएम




प्रधानमंत्री पद पर पहुंचने के लिए महिला शक्ति होगी मददगार

- राजकुमार सोनी

मई में गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेकर सत्तासीन होंगे। मुख्यमंत्री से प्रधानमंत्री पद तक पहुंचाने में किसी खास महिला का योगदान होगा। ऐसा योग सूर्य व शुक्र ग्रह से बन रहा है। भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के दावेदार नरेंद्र मोदी के ज्योतिषीय आकलन दृष्टिकोण से मप्र के प्रमुख भविष्यवक्ताओं व ज्योतिषियों से अबकी बार किसकी सरकार और कौन बनेगा प्रधानमंत्री के बारे में बात की। इन प्रकांड विद्वानों का कहना है कि लोकसभा चुनाव में भाजपा को सर्वाधिक सीटें हासिल होंगी और एनडीए की सरकार के मुखिया इस बार लालकृष्ण आडवाणी की बजाय गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे। लोकसभा में एनडीए को 250 से 275 सीटें मिलेंगी जबकि यूपीए को 80 से 110 सीटें ही मिल पाएंगी।

इंदौर के लालकिताब विशेषज्ञ एवं भविष्यवक्ता पं. आशीष शुक्ला के अनुसार शनि शत्रु राशि में होकर चतुर्थ पर पूर्ण दृष्टि रखने से जनता के बीच प्रसिद्ध बना रहा है। भारत की अधिकांश जनता भावी प्रधानमंत्री के रूप में देख रही है। दशमेश बुध एकादशेश के साथ है। दशमेश सूर्य, केतु से भी युक्त है। सूर्य का महादशा में लग्नेश मंगल का अन्तर चल रहा है जो दशमेश होकर लाभ भाव में व मंगल स्वराशि का होकर लग्न में है। यह समय भाजपा को उत्थान की ओर लेजाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बन जाएंगे। पं. शुक्ल ने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी का योग प्रधानमंत्री बनने का नहीं है।
सागर के ज्योतिषाचार्य एवं अंक शास्त्री पं. पीएन भट्ट के अनुसार नरेन्द्र मोदी की जन्म राशि वृश्चिक है। शनि की साढ़े साती का प्रथम चरण चल रहा है। राजभवन में विराजे शुक्र में पराक्रमेश शनि की अन्तर्दशा में गुजरात के मुख्यमंत्री बने। 02.12.2005 को शुक्र की महादशा के बाद राज्येश सूर्य की महादशा जो 03.02.2011 तक चली। तत्पश्चात् 03.02.2011 से भाग्येश चन्द्र की महादशा का शुभारम्भ हुआ। ज्योतिष ग्रंथों में वर्णित है कि एक तो भाग्येश की महादशा जीवन में आती नहीं है और यदि आ जाए तो जातक रंक से राजा तथा राजा से महाराजा बनता है।  मोदी भाग्येश की महादशा में मुख्यमंत्री से प्रधानमंत्री बन सकते हैं, किन्तु चन्द्रमा में राहु की अन्र्तदशा ग्रहण योग बना रही है तथा 20 अप्रैल से 20 जुलाई 2014 के मध्य व्ययेश शुक्र की प्रत्यन्तर दशा कहीं प्रधानमंत्री पद तक पहुंचने के प्रबल योग को ण न कर दें? यद्यपि योगनी की महादशा संकटा में सिद्धा की अन्तर्दशा तथा वर्ष कुण्डली में वर्ष लग्न जन्म लग्न का मारक भवन (द्वितीय) होते हुए भी मुंथा पराक्रम भवन में बैठी है तथा मुंथेश शनि अपनी उच्च राशि का होकर लाभ भवन में विराजमान है। जो अपनी तेजस्वीयता से जातक को 7 रेसकोर्स तक पहुंचा सकता है। किन्तु एक अवरोध फिर भी शेष है और वह है सर्वाष्टक वर्ग के राज्य भवन में लालकृष्ण आडवानी और राहुल गांधी की तुलना में कम शुभ अंक अर्थात् 27.  साथ ही ''मूसल योग'' जातक को दुराग्रही बना रहा है तथा केमद्रुम योग, जो चन्द्रमा के द्वितीय और द्वादश में कोई ग्रह न होने के कारण बन रहा है। उसका फल भी शुभ कर्मों के फल प्राप्ति में बाधा। वर्तमान में भाग्येश चन्द्रमा की महादशा चल रही है, जो दिल्ली के तख्ते ताऊस पर  मोदी की ताजपोशी कर तो सकती है किन्तु केमद्रुम योग तथा ग्रहण योग इसमें संशय व्यक्त करता नजर आ रहा है? 
ग्वालियर के भविष्यवक्ता पं. एचसी जैन ने बताया कि नरेंद्र मोदी की कुंडली में केन्द्र का स्वामी केन्द्र में होकर त्रिकोण के साथ लक्ष्मीनारायण योग बना रहा है। यह योग कर्म क्षेत्र को धनवान बनाने में समर्थ है। यही कारण है कि नरेंद्र मोदी की ख्याति विरोध के बावजूद लगातार बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि लोकसभा में एनडीए को 250 से 275 सीटें मिलेंगी जबकि यूपीए को 80 से 110 सीटें ही मिल पाएंगी। जैन ने बताया कि मोदी को प्रधानमंत्री बनवाने में किसी खास महिला का विशेष योगदान रहेगा।


जन्मकुंडली : नरेन्द्र मोदी
जन्म दिनांक : 17 सितम्बर, 1950
जन्म समय : 11 बजे प्रात:
जन्म स्थान: मेहसाना (गुजरात)   

Monday 3 March 2014

महाभारत में कुंती की भूमिका मेरे लिए चुनौती थी : शफाक नाज

झीलों की नगरी को कहा - वाकई खूबसूरत है भोपाल


राजकुमार सोनी
भोपाल।
खूबसूरत अदाकारा शफाक नाज ने कहा, महाभारत में कुंती की भूमिका निभाना मेरे लिए एक चुनौती थी जबकि मैं एक मुस्लिम लड़की हूं। हमने महाभारत की एबीसीडी भी नहीं पढ़ी थी, लेकिन इस चुनौती को स्वीकार करते हुए हमें बहुत अच्छा लग रहा है।

22 वर्षीय शफाक नाज ने कहा कि महाभारत एक ऐसी महागाथा है जो हमेशा बड़ी संख्या में दर्शकों को आकर्षित करता है और स्टार प्लस ने अपने महाभारत को युवाओं के समक्ष आज के समय में प्रासंगिक बेहतरीन किरदारों और पहले कभी न देखे गये आनोखे विजुअल्स के साथ पेश किया है। समृद्ध प्रोडक्शन, बेहतरीन वीएफएक्स व ग्राफिक्स और इसमें अंतर्निहित ड्रामा के साथ कहानी हर उम्र के दर्शकों को लुभा रही है। कुंती का किरदार निभाने वाली शफाक नाज भोपाल की खूबसूरत झीलों में मौजूद थीं और इस महागाथा में अपनी भूमिका को लेकर अपनी खुशी व्यक्त की। ''पाण्डवों की मां की भूमिका करना मेरे लिये सौभाग्य की बात है। मुझे खुशी है कि शो को हर तरफ से सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं और सप्ताह दर सप्ताह इसमें दर्शकों की रूचि बढ़ती जा रही है, उन्होंने कहा, ''आज के आधुनिक समय में इस महागाथा की प्रासंगिकता को खूब पसंद किया जा रहा है। प्रोडक्शन हाउस हर किरदार की बारीकी का खास ध्यान रखता है। अर्जुन (शाहीर शेख अभिनीत) को सच्चे योद्धा की तरह दिखाया गया है जो हमेशा सामने से आक्रमण करने में विश्वास रखता है। भगवान कृष्ण (सौरभ जैन अभिनीत) की भूमिका आधुनिक सच्चाइयों के बारे में आंखें खोलने का काम करती है। द्रौपदी (पूजा शर्मा अभिनीत) का किरदार बहुत सावधानी से विकसित किया गया है। मेरा किरदार कुंती भी बहुत खूबसूरती से गढ़ा गया है, उसका उसके बेटों से संबंध और बेटों के लिये गये निर्णय रिश्तों की ताकत दिखाता है। स्टार प्लस पर सोमवार से शनिवार तक रात 8.30 बजे प्रसारित शो महाभारत की टीआरपी लगातार बढ़ती जा रही है।

मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि स्टार बनूंगी
मैं स्टार कभी नहीं बनना चाहती थी। मैने एमबीए की और उसके बाद प्रोफेशनल काम करने की कोशिश थी। मुझको कुंती का किरदार करने का आफर आया तो समझ नहीं आया कि क्या करूं। मुस्लिम होने की वजह से महाभारत के बारे में ज्यादा नहीं जानती। शफाक ने कहा कि महाभारत के बारे में सुना है, देखा है पर कैसे उसके डायलॉग बोलूंगी, यह नहीं समझ आ रहा था। किरदार निभाने के लिए मैने मार्केट से किताबें खरीदीं, कई वर्कशॉप कीं। तब जाकर यह रोल निभा सकीं। उन्होंने कहा कि अब पांडव और कौरवों के बड़े होने का समय आ गया है। इस लिए अब उनका किरदार भी कुछ बदलने वाला है। उन्होंने कहा कि यह महाभारत और बीआर चोपड़ा की महाभारत दोनों ही अलग हैं।

शफाक नाज के सीरियल

1. विदाई (स्टार प्लस) 2. संस्कार लक्ष्मी (जीटीवी) 3. शुभ विवाह (सोनी) 4. आहत 5. अदालत
6. क्राइम पेट्रोल 7. सूर्या 8. जेजे जासूस (सब टीवी) 9. ये इश्क है (स्टार वन)

सिल्वर स्कीन सबसे बेहतर
शफाक नाज ने कहा कि अगर मुझे फिल्मों में बेहतर भूमिका मिली तो मैं अवश्य काम करूंगी। वैसे में हीरो में सबसे ज्यादा रणवीर कपूर व हीरोइन में रेखा, दीपिका पादुकोण, विद्या बालन पसंद है।

Tuesday 27 November 2012

अपनी उलझी समस्याओं को सुलझाएं




शक्तियों का साक्षात चमत्कार
धार्मिक ग्रंथों में उल्लेख मिलता है कि कलियुग में शक्तियों का साक्षात चमत्कार देखने को मिलता है। किसी भी जातक ने थोड़ी सी भी पूजा-अर्चना कर ली उसे तुरंत लाभ मिलता है। अगर आप भी किसी भी समस्या से घिरे हैं और तत्काल निदान चाहते हैं तो शक्तियों का अद्भुत चमत्कार अनुभव कर सकते हैं। अगर आपको बाकई ढोंगी तांत्रिकों, बाबाओं, जादू-टोना वालों से बेहद तंग और परेशान हो चुके हैं तो सच्ची शक्तियों की कृपा प्राप्त कर अपनी उलझी हुई समस्याओं का निदान प्राप्त कर जीवन को खुशहाल बना सकते हैं। एक बार आपने शक्तियों की विशेष कृपा प्राप्त कर ली तो आपका जीवन धन्य हो जाएगा। हर जातक के जीवन में अनेकानेक समस्याएं आती रहती हैं उन से वह कुछ समय के लिए छुटकारा तो पा लेता है लेकिन कई समस्याएं ऐसी हैं जो जिंदगी भर जातक इनसे छुटकारा नहीं पा सकता। रोजाना का पारिवारिक कलह, पति-पत्नी में मन-मुटाव, आसपास के पड़ोसियों की द्वेष भावना, ऊपरी हवा का चक्कर, जमीन-जायदाद, कोर्ट-कचहरी, प्रेम में विफलता, तलाक की नौबत, धन की बेहद तंगी, बेरोजगार, सास-बहू में अनबन, किसी भी काम में मन नहीं लगना, बीमारियों का पीछा नहीं छूटना, शत्रुता जैसी समस्याएं हर जातक को घेरे रहती हैं। अगर आप इन सभी का सटीक निदान चाहते हैं तो एक बार जरूर संपर्क करें।

- पंडित राज
चैतन्य भविष्य जिज्ञासा शोध संस्थान
एमआईजी-3/23, सुख सागर, फेस-2
नरेला शंकरी, भोपाल -462023 (मप्र), भारत
मोबाइल : +91-8827294576
ईमेल : panditraj259@gmail.com

कोई टिप्पणी नहीं:

Tuesday 23 October 2012

As more details emerge, Gadkari in trouble over funding for his companies



NEW DELHI: BJP chief Nitin Gadkari on Tuesday found himself in trouble with the government deciding to go into allegations of dubious funding in his companies which cast a shadow over his getting a second term as party president in December.
As embarrassing details tumbled out about the funding for Purti Power and Sugar Ltd run by Gadkari, corporate affairs minister M Veerappa Moily said as the information on the issue has come in public domain, the Registrars of Companies will "definitely inquire into it".
"We have not ordered anything. It is all coming in the newspapers. Since it has come in public domain, we told our ministry to make some discreet inquiry to find out what exactly is the matter. Are there any violations of Companies Act?" he said.
When asked whether the business dealings of Robert Vadra, the son-in-law of Congress chief Sonia Gandhi, will also be scrutinised, he said the two issues were separate and there was no link between them.
Media reports have raised questions over the source of funds for Purti Power and Sugar Ltd controlled by Gadkari. Media investigations claim that major investments and large loans to Purti were made by a construction firm Ideal Road Builders (IRB) group, which had won contracts between 1995 and 1999, when Gadkari was PWD minister in Maharashtra.
Gadkari has denied the allegations and offered himself and his companies to any probe.
BJP attacked the government saying its approach was "selective and prejudiced" about dealing with Gadkari issue while ignoring corruption allegations against Vadra and former Union minister Virbhadra Singh.
The party said it endorses the stand of Gadkari that he was open to any investigation by any competent authority.
Adding to Gadkari's discomfiture, his party MP Ram Jethmalani demanded his resignation in the wake of corruption allegations and asked him not to seek a second term in office.
"In the interest of the party, in his own interest, he should get out of the fray now and he must give the position to somebody who inspires greater confidence. He should not aspire for a second term," he said.
"Obviously, there is suspicion about his integrity and in the interest of the party and his own interest he must get out of this position. It weakens the party position.
"In the coming elections we are fighting against corruption and we have to have a man of absolute impeccable integrity," he said.
Congress leader Digvijaya Singh, who has been attacking Gadkari, wrote a letter to Prime Minister Manmohan Singh, seeking an investigation into the dealings of Gadkari's company. "Gadkari has also said that he is open to a free and fair investigation. Being the National President of BJP, it is in the fitness of things that his case is properly investigated and he gets a fair opportunity to prove his innocence and clear his name," Digvijaya Singh wrote in his letter.

Yeddyurappa to quit BJP before December 10

Announcing that he plans to quit before December 10, 2012 disgruntled Karnataka BJP strongman B.S. Yeddyurappa on Tuesday said the process of starting a new party would begin on Wednesday.
“I will not patch up with BJP. I am Yeddyurappa, I do whatever I say and I have been doing it over the years. I will tender my resignation from State Assembly and primary membership of BJP anytime before December 10,” he told reporters after performing Ayudh Puja at his office in Bangalore.
Mr. Yeddyurappa, who has been cut up with the BJP leadership over the party sidelining him since his resignation last year as Karnataka Chief Minister, said he would launch his party at a public rally in Haveri.
“The process of starting a new party will begin from tomorrow,” he said without elaborating.
Mr. Yeddyurappa, however, said he would not pull down the BJP government even after resigning from the Karnataka Assembly.
Asked about BJP state general secretary Prahalad Joshi’s remarks that party president Nitin Gadkari was making efforts to convince him not to desert the party, Mr. Yeddyurappa said it was far from truth and no efforts were made by any leader in this regard.
Mr. Yeddyurappa, who was forced to quit by the BJP central leadership in the wake of Lokayukta report on illegal mining indicting him, said his proposed party would fight on “secular ideology”.

Centre places Kasab mercy plea in Pranab's court


 In this November 26, 2008 photo, Pakistani terrorist Ajmal Kasab walks through the CST railway station in Mumbai. The Home Ministry on Tuesday rejected Kasab’s mercy petition

The mercy plea of Ajmal Amir Kasab, the lone surviving terrorist of the 26/11 Mumbai attacks, has been rejected by the government which has sent its recommendation to the President.
A top Home Ministry official said Kasab’s mercy petition has been dismissed as he was involved in a grave crime and waging war against India that led to killing 166 people.
The 25-year-old Pakistani and nine other fellow Lashkar-e-Taiba terrorists had landed in Mumbai on November 26, 2008 by sea from Karachi and had gone on a shooting spree at various places, carrying out the country’s worst terror attack. While Kasab was captured alive, the other terrorists were killed by security forces.
Kasab’s mercy petition was sent to the Home Ministry by the Maharashtra government last month after rejecting the plea.
A brief official release said, “The Home Ministry has only processed Kasab’s mercy petition and submitted it to President for decision”.
After nearly a four-year-long legal battle, on August 29, 2012 the Supreme Court had confirmed the death penalty awarded to the LeT operative by the trial court and later upheld by the Bombay High Court. Upholding Kasab’s conviction, the Supreme Court had said that he killed without “the slightest twinge of conscience”.
The Pakistani gunman is currently lodged in the high-security Arthur Road Jail in Mumbai.
After the Home Ministry’s recommendation, it is now left to President Pranab Mukherjee to take a final decision on Kasab’s mercy plea.
There are more than a dozen mercy petitions pending before the President for final decision which include Parliament attack case convict Afzal Guru.